Balaghat News: बालाघाट जिले में मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गयी। बालाघाट जिले की आज दिनभर की चुनिंदा बड़ी ख़बरें निचे दी गयी हैं।
दो चरणों में हुई मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा
मप्र लोक सेवा द्वारा रविवार को राज्य सेवा व वन सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित हुई। प्रारम्भिक परीक्षा दो चरणों में जिले के 10 केंद्रों पर ली गई। प्रथम चरण प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय चरण में दोपहर 2:15 से 4:15 तक परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा निगरानी के लिए एसडीएम और तहसीलदारों को नियुक्त किया गया। साथ ही कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने भी नगर के केंद्रों का निरीक्षण किया। वे सीएम राइज स्कूल और कमला नेहरू महाविद्यालय निरीक्षण के लिए पहुँचे।
परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री एम आर कौल ने बताया की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए कुल 4456 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। प्रथम चरण में 3143 ने परीक्षा दी जबकि 1313 अनुपस्थित रहें। इसमें 62 दिव्यांगों में 45 शामिल हुए जबकि 17 अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में 3107 ने परीक्षा दी। 1349 अनुपस्थित रहें। द्वितीय चरण में 44 उपस्थित व 19 अनुपस्थित रहे।
पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारम्भ
रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा, एडीजे श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर, एडीजे श्री जीएस धुर्वे, राज्य सलाहकर डॉ रविंद्र बबले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय,जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, सिविल सर्जन डॉ निलय जैन और जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री विक्रम सिंह ठाकुर उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में किया गया।
इस अभियान में रोटरी क्लब ऑफ बैनगंगा के सदस्यगानों द्वारा भी सहयोग रहा है l पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही हैं। रविवार दोपहर 03:30 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 153458 बच्चो को पोलियो की खुराख पिलाई गई। बालाघाट शहरी क्षेत्रों में 68 बूथ तथा संपूर्ण जिले मे 1792 बूथ स्थापित कर पोलियो की दवा पिलाई गई।
ज्ञात हो की पल्स पोलियो अभियान दि 23 जून को बूथ लेवल पर और 24, एवं 25 जून 2024 को फील्ड भ्रमण कर घर-घर पहुंचकर कर दो बून्द जिंदगी कि पिलाई जायेगी।
पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 6.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से प्रारंभ हुए वर्षा सत्र में 23 जून तक जिले में 47.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। 23 जून को पिछले 24 घंटों के दौरान 6.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है।
23 जून को प्रातः 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में बालाघाट तहसील में 01 मि.मी., वारासिवनी में 01 मि.मी., बैहर में 06 मि.मी., खैरलांजी में 17.3 मि.मी, बिरसा में 3.2 मि.मी., परसवाड़ा में 7.3 मि.मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 36.4 मि. मी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 6.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस तरह चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 117.9 मि.मी. वर्षा तिरोड़ी तहसील में और सबसे कम 6.7 मि.मी. वर्षा कटंगी तहसील में रिकार्ड की गई है।