Narsinghpur News: Retired Inspector ने दी 40 हज़ार की सुपारी, बेगुनाह को फंसाने के लिए करवाई हत्या

नरसिंहपुर में सुपारी किलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक ने ₹40,000 में सुपारी देकर मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की हत्या करवाई ताकि अपने दामाद को फंसाया जा सके। पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी बसंत वंशकार और सुपारी देने वाले पूर्व इंस्पेक्टर शंकरलाल झारिया को गिरफ्तार कर लिया है।

Published on-

Narsinghpur News: नरसिंहपुर में सुपारी किलिंग का खौफनाक मामला सामने आया हैं। अमोल सिह मेहरा ने पुलिस को सूचना दी की उसके खेत में एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ पडा है। सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा थाना करेली में अपराध क्रमांक 519/25 धारा 103 (1), 238 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। मृतक की पहचान नारायण काछी के रूप में हुई थी जो मानसिक रूप से आक्षेप बताया जा रहा था।

मामले में पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ के साथ पतासाजी की गयी जिस पर ग्राम खमरिया का बसंत वंशकार जो कि थाना स्टेशनगंज का निगरानी बदमाश है इसकी भूमिका संदिग्ध पायी जाने से अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ की गयी। पुलिस की पूछताछ में बसंत वंशकार ने हत्या का जुर्म कबूलते हुए बताया की उसने मृतक नारायण काछी की हत्या लोहे की रॉड से मारकर किया था।

हत्यारे ने यह भी बताया की यह हत्या नरसिंहपुर जिले में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त निरीक्षक शंकरलाल झारिया के द्वारा 40 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या करायी गयी थी।

यह भी पढ़ें: Seoni News: हटाए गए सिवनी कलेक्टर-एसपी, संस्कृति जैन नई कलेक्टर और सुनील मेहता नए एसपी

दरअसल अमोल झरिया की बेटी ने शंकरलाल झारिया एवं उनके परिवार के विरूद्ध वर्ष 2024 महिला थाना नरसिंहपुर में दहेज़ और घरेलु हिंसा का केश दर्ज कराया था।
उस केश के कारण बदले की भावना से अमोल सिह मेहरा को हत्या के मामले में फ़साने के लिए सेवानिवृत्त निरीक्षक शंकरलाल झारिया के द्वारा बसंत वंशकार को 40 हजार रुपए की सुपारी देकर हत्या कराई गयी।

मामले में तत्परता दिखाते हुए करेली पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अंधे क़त्ल का खुलासा किया गया है। नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur News) की खबरों के लिए हमारा Whatsapp ग्रुप जॉइन करें!

Leave a Comment